डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शराब को लेकर हंगामा किए जाने का एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने दिवाली के मौके पर शराब न मिलने पर शराब के ठेके में ही आग लगा दी. उसने शराब की दुकान पर बैठने वाले कर्मचारी से भी मारपीट की और उसे भी जलाने की कोशिश की. हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि शराब देने से इनकार किए जाने पर इस शख्स ने ठेके पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
मामला विशाखापत्तनम के मुदरावाड़ा इलाके का है. मधु नाम का एक शख्स शराब की दुकान पर पहुंचा. दुकान बंद होने का समय हो चुका था तो शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स ने शराब देने से इनकार कर दिया. इसी के चलते शराब लेने आए शख्स और उस कर्मचारी की बहस हो गए. बहसबाजी के बाद शराब लेने आया शख्स वहां से चला गया था.
यह भी पढ़ें- 24 घंटे से फंसी हैं 40 जिंदगियां, उत्तराखंड की सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पेट्रोल डालकर लगा दी आग
रविवार शाम को वह पेट्रोल लेकर आया और दुकान और वहां मौजूद स्टाफ पर पेट्रोल डालकर तुरंत आग लग गई. पुलिस ने बताया है कि कर्मचारी तो वहां से जैसे-तैसे भागने में कामयाब हो गए लेकिन दुकान पूरी तरह से जल गई. कंप्यूटर और प्रिंटर समेत दुकान में डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- इस मंदिर में आजादी के बाद पहली बार मनाई गई दिवाली, जानिए क्या थी वजह
पुलिस ने बताया है कि आरोपी मधु के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और धारा 436 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.