डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में दशहरा के त्योहार को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. दशहरा के मौके पर कई जगह मेले लगने वाले हैं जिसके चलते सड़कों पर भी भीड़ बढ़ेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया गया है और कुछ रास्तों को वन वे कर दिया गया है. कुछ रास्तों पर एक तरफ की लेन को बंद भी कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी दशहरा के मौके पर अपने घर से निकलने वाले हैं और नोएडा में मेला देखने या शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो पहले ही ट्रैफिक प्लान समझ लें.
मंगलवार को नोएडा में कई जगहों पर मेले लगेंगे और रावण के पुतलों का दहन होगा. नोएडा स्टेडियम यानी सेक्टर 21 और नोएडा सेक्टर 62 में जाम लगने की भारी संभावना है. इसी के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. यह प्लान मंगलवार दोपहर 2 बजे से लागू होगा और रात तक जारी किया है. नोएडा पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों की भी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- AU के प्रोफेसर बोले, 'मैं होता तो भगवान राम और कृष्ण को जेल भेज देता'
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
ट्रैफिक रूट, डायवर्जन या जाम को लेकर लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया है कि किसी को ट्रैफिक से जुड़ी दिक्कत होती है तो लोग 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. इसी नंबर पर लोगों को हर तरह की मदद मिल जाएगी. इसी से ट्रैफिक प्लान और रूट डायवर्जन की भी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में खराब हुई हवा, AQI 300 के पार, जानें कैसा होगा हाल
कौन से रास्ते हैं बंद?
-नोएडा सेक्टर 12-22 और 56 से स्टेडियम जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.
- सेक्टर 10, 21 यूटर्न से स्टेडियम की ओर से 12, 22, 56 तिराहे तक का रोड पूरी तरह से बंद रहेगा.
-सेक्टर 8,10,11,13 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल तक का रास्ता बंद रहेगा.
-सेक्टर 22, 24 थाना सेक्टर 24 तिहारे से अडॉबी/रिलायंस चौक सेक्टर 21,25 मॉल चौक तक का रोड बंद रहेगा.
-सेक्टर 20,21,25 और 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से अडॉबी चौक तक का रास्ता बंद रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.