Dussehra rally: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को बताया कटप्पा और गद्दार, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 05, 2022, 08:59 PM IST

शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते उद्धव ठाकरे.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया है कि वह बीजेपी के इशारे पर नाच रहे हैं. उनकी पार्टी का नाम तक चुराया हुआ है.

डीएनए हिंदी: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी का गद्दार बताया है. दशहरा रैली पर शिवाजी पार्क में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के नेताओं को कहा कि वे गद्दार हैं और उनकी इस पहचान को अब मिटाया नहीं जा सकता है. उन्होंने एकनाथ शिंदे को बाहुबली फिल्म के प्रसिद्ध किरदार कटप्पा का जिक्र करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे कटप्पा हैं और उन्हें जनता माफ नहीं करने वाली है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं उन्हें गद्दार कहूंगा. वे गद्दार हैं. मंत्री पद कुछ दिनों के लिए होता है लेकिन गद्दार की मुहर जीवन भर के लिए होती है. यहां एक भी व्यक्ति पैसा लेकर नहीं आया है. ये वफादार सैनिक हैं. हर साल की तरह रावण दहन होगा लेकिन इस बार हमारे पास अलग-अलग रावण हैं. रावण के 10 सिर हैं. लेकिन यह रावण के पास 50 हैं. सिर नहीं बल्कि खोखे.'

Dussehra rally: एकनाथ शिंदे ने हरिवंश राय बच्चन के बहाने उद्धव ठाकरे को खूब सुनाया, जानें इनसाइड स्टोरी

'शिवसेना अध्यक्ष बनने लायक नहीं हैं एकनाथ शिंदे'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शिवसेना प्रमुख बनने के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्या आप इसके लायक हैं? क्या आपके पास अपना कोई विचार है? आप दूसरों के पिता चुराते हैं. अगर हिम्मत है तो अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ें.

'जिन्हें जिम्मेदारी दी वे बने कटप्पा'

उद्धव ने कहा कि मुझे केवल एक ही बात बुरी लगी और गुस्सा आया कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जिन लोगों को मैंने  जिम्मेदारी दी, वे कटप्पा बन गए. हमें धोखा दिया. वे मुझे काट रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूगा.
 

Dussehra Rally: महाराष्ट्र में विरासत की 'जंग', उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे, किसका साथ देंगे शिवसैनिक?

बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है. मैं आज एक हिंदू हूं और हमेशा के लिए हिंदू रहूंगा.'

Dussehra Rally: मुंबई में शिवसेना vs शिवसेना, जुटने लगी ठाकरे और शिंदे समर्थकों की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मिलने गए थे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें आपसे हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है, जो पाकिस्तान के पीएम के जन्मदिन पर पाकिस्तान जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dussehra rally shiv sena uddhav thackeray Eknath Shinde