Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

आंधी के बाद धूल से भर गया दिल्ली-एनसीआर, फिर होने वाली है बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Delhi Sand Storm: दिल्ली में आज सुबह से ही धूलभरी आंधी शुरू हो गई है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है.

आंधी के बाद धूल से भर गया दिल्ली-एनसीआर, फिर होने वाली है बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी के बाद मौसम बदल गया है. पूरा शहर धूल की चपेट में आ गया है और विजिबिलिटी भी कम हो गई है. धूल के चलते सड़कों पर अंधेरा छा गया है और बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश के चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसके चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा, हरियाणा और पंजाब में भी धूलभरी आंधी चल रही है. आंधी और तेज हवा के चलते दिल्ली का तापमान अचानक कम हो गया है. मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि, कहा जा रहा है कि दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

पश्चिमी विक्षोभ दिखा रहा है अपना असर
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों अरब देशों में सक्रिय है जिसके चलते मौसम बदलता जा रहा है. दिल्ली में तेज हवाएं चल रही हैं और आर्द्रता बढ़ गई है. बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के आसपास पहुंच गया है जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं सत्येंद्र जैन, अब तिहाड़ जेल में मिलेगी साइकायट्रिस्ट की मदद

मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 17 मई से अपना असर दिखाएगा. इसके चलते 18 मई को बारिश हो सकती है. अन्य एजेंसियों का भी मानना है कि अगले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होगी और तापमान में तेजी से बदलाव होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement