नए साल के पहले दिन ही कांपी धरती, दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 3.8 रही तीव्रता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 01, 2023, 06:47 AM IST

नेपाल के पास था भूकंप का केंद्र

साल की शुरुआत में ​ही दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके. हरियाणा रहा भूकंप का केंद्र.

डीएनए हिंदी: नए साल की शुरुआत होने के कुछ ही घंटे बाद दिल्ली एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप से धरती हिली, लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, नए साल की शुरुआत के करीब एक सवा घंटे बाद यानी रात के 1.19 मिनट पर दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. इसके साथ ही भूकंप का मुख्य केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा. वहीं इसकी गहराई जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे की थी. 

यह है भूकंप आने की वजह 

विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप आने की वजह उत्तराखंड के देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है. इस लाइन में बहुत ज्यादा दरारें है. इन दरारों में गतिविधियों की चलते प्लेट में मूवमेंट आता है. इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. यह पहली बार नहीं है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हो, इससे पहले यानी नवंबर माह से पिछले 2022 में कई बार भूकंप आ चुके हैं. 

नवंबर 2022 में तीन बार आया था भूकंप

नवंबर 2022 में दिल्ली एनसीआर में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनमें एक भूकंप 29 नवंबर को आया था, जिसकी तीव्रता स्केल 2.5 मापी गई थी. वहीं केंद्र दिल्ली एनसीआर का पश्चिमी इलाका था. वहीं 12 नवंबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके साथ ही 9 नवंबर को भी भारत चीन और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी. इस भूकंप में सबसे ज्यादा नुकसान नेपाल में हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.