Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, लोग डरकर घरों से बाहर निकले, जानें तीव्रता

Written By रईश खान | Updated: Nov 18, 2024, 09:34 PM IST

Earthquake in Gujarat

Earthquake In Gujarat: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. दो दिन पहले भी 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

गुजरात के कच्छ में सोमवार को भूकंप (Kachchh Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्लेल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है. भूकंप के झटकों से लोग इतने डर गए कि घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, कच्छ में रात 8 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर करीब 10 किलोमीटर था. इसका अक्षांश: 23.81 उत्तर, देशांतर: 70.03 पूर्व था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को देख दिया सख्त आदेश

इससे पहले 15 नवंबर को गुजरात के मेहसाणा (Mahesana Earthquake) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.2 मापी थी. यह भी जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर नीचे था.

गुजरात भूकंप का गढ़ माना जाता है. 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में विनाशकारी भूकंप आया था. जिसमें 13,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.