झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके रांची, जमशेदपुर और चाईबासा में महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. अचानक आए भूकंप के कारण लोग डरकर घर के बाहर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
सुबह आया भूकंप
जानकारी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. इसका केंद्र खूंटी बताया गया है. भूकंप के झटके राजधानी रांची, जमशेदपुर और चाईबासा में भी महसूस किए गए. भूकंप आने पर अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-Bihar Crime News: घर में अकेला पाकर घुसा आरोपी, महिला से रेप के बाद हत्या को दिया अंजाम
झारखंड के खरसावां जिले से 13 किलोमीटर दूर इलाके में भूकंप का एपिसेंटर पाया गया. राहत की बात है कि अब तक कोई नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.