डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र का हिंगोली था, जहां मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूंकप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. एनसीएस के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. फिलहाल इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक मराठवाड़ा इलाके में स्थित हिंगोली जिले में सुबह 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र धरती की सतह से 5 किलोमीटर अंदर था. एनसीएस ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप को लेकर पोस्ट किया है.
जापान में भी महसूस हुए झटके
जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि रविवार को जापान के होंशू के दक्षिण-पूर्व में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 0635 जीएमटी पर आए भूकंप का केंद्र 30.71 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. इसकी गहराई 10.0 किमी थी. हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.