संसद में मानसून सत्र की शुरूवात हो चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया. कल 23 जुलाई को राज्यसबा में बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कई अहम बातें बताई गई हैं. इनमें सकल घरेलू उत्पाद (GDP), महंगाई के आंकड़े शामिल हैं.
पेश हुआ आर्थिक सर्वे
लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण को पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि 8.2 फीसदी रही है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जीडीपी वृद्धि 6.5 से 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-Jammu Kashmir Terrorist attack: राजौरी में सेना कैंप पर गोलीबारी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.