वक्फ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, AAP विधायक की बढ़ी मुश्किलें

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 29, 2024, 04:35 PM IST

ईडी ने मंगलवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. 

अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने दिल्ली के ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास की तलाशी लेने के बाद ये एक्शन लिया था.


यह भी पढ़ें - AAP विधायक अमानतुल्ला खान के घर ED की रेड, पार्टी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप, जानिए क्या है पूरा केस


 

अमानतुल्लाह के खिलाफ धन शोधन की जांच दो एफआईआर पर आधारित है, जिसमें एक वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तरफ से दर्ज मामले और दूसरी दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा दर्ज कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले पर आधारित है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.