'अपने तोता-मैना को फिर खुला छोड़ा', AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड पर भड़का मनीष सिसोदिया का गुस्सा

अनामिका मिश्रा | Updated:Oct 07, 2024, 12:09 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी ने छापेमारी की है. इस छापेमारी को लेकर मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.

सोमवार सुबह आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी ने छापेमारी की. इस कर्रवाई को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज फिर मोदी जी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है. वहीं, ईडी सूत्रों का कहना है कि संजीव अरोड़ा का अपना कोई बिजनेस है. उन्होंने फ्रॉड करके जमीन एलॉट करवाई थी. इसी ममाले पर ईडी ने छापेमारी की है. 

मनीष सिसोदिया ने कही ये बात 
आप सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है. पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड कर दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया. कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई हैं. एक के बाद एक फर्जी केस बनाने मैं. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.'

आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।
आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड…


ये भी पढ़ें-UP News: हाय रे मां! 10 महीने की दुधमुही बच्ची के मुंह में डाल देती थी लाल मिर्च, रोने पर करती थी पिटाई


संजय सिंह ने कही ये बात 
आप सांसद संजय सिंह ने भी छापे मारी के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुंचे हैं  मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है. SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा. ये एजेंसियां कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं. लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ed raid AAP MP Sanjeev Arora manish sishodia pm modi ed raid on AAP MP Sanjeev Arora Manish Sisodia News