ED Raid: शराब घोटाला मामले में दिल्ली-मुंबई समेत 30 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सिसोदिया बोले - 'कुछ नहीं मिलेगा'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2022, 11:27 AM IST

Liquor Scam Case: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी ने 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है. इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं है. 

डीएनए हिंदीः दिल्ली के शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में ईडी (ED) एक बार फिर एक्शन में है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, मुंबई, लखनई और बेंगलुरू समेत 30 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. ईडी के निशाने पर शराब कारोबारी हैं. ईडी की छापेमारी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जोरबाग में इंडो स्प्रिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी रेड हो रही है. ईडी ने बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोरा के गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है.  नई शराब नीति को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. 

सिसोदिया बोले- कुछ नहीं मिलेगा
ईडी की छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे. इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.'

जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं सिसोदिया
शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की थी. इसके बाद सिसोदिया के बैंक लॉकर की थी जांच की गई. सिसोदिया ने इसे छापेमारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.