'Sanjay Raut ने पात्रा चॉल घोटाले में लिए 1.6 करोड़ रुपये', जानिए ईडी ने कोर्ट में और क्या-क्या कहा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2022, 12:20 AM IST

संजय राउत पर ईडी के गंभीर आरोप

Sanjay Raut ED Arrest: संजय राउत की कस्टडी के लिए ईडी ने कोर्ट में दलील दी है कि पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत और उनकी पत्नी के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

--डीएनए हिंदी: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को संजय राउत को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद संजय राउत को चार दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि पात्रा चॉल लैंड डील (Patra Chawl Scam) मामले में प्रवीण राउत वह शख्स था जिसके ज़रिए संजय राउत ने गड़बड़ी की. आपको बता दें कि प्रवीण राउत ही गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का पूर्व डायरेक्टर था. प्रवीण राउत (Pravin Raut) के रहते ही यह जमीन घोटाला हुआ था.

ईडी ने संजय राउत को एक स्पेशल सेशन्स कोर्ट में पेश किया और 4 अगस्त तक की कस्टडी ले ली. हालांकि, ईडी ने पहले 8 दिन की कस्टडी की मांग की थी. ईडी के वकील ने तर्क रखा कि प्रवीण राउत  ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन में एक पैसे का निवेश नहीं किया लेकिन 112 करोड़ रुपये कमा लिए. ईडी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इसमें से 1.6 करोड़ रुपये संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत के खातों में ट्रांसफर किया जाए.

यह भी पढ़ें- Sanjay Raut: घोटालों में नेताओं की होती है गिरफ्तारी लेकिन सजा नहीं, बड़े धोखे हैं इस राह में  

.

'संजय राउत को मिला 1.6 करोड़ का फायदा'
इस मामले की जांच में ईडी ने साफ कहा है कि घोटाले में संजय राउत और वर्षा राउत को सीधे तौर पर 1.6 करोड़ का फायदा पहुंचा है. इन्हीं पैसों का इस्तेमाल करके अलीबाग में एक प्लॉट खरीदा गया था. एक प्लॉट स्वप्ना पाटकर के नाम पर खरीदा गया था. जांच में यह भी सामने आया है कि प्रवीण राउत इस मामले में संजय राउत के आदमी की तरह काम कर रहा था.

ईडी का कहना है कि प्रवीण राउत, संजय राउत का खास आदमी है. उसने संजय राउत के नाम का इस्तेमाल करके MHADA से परमिशन ली और बाकी जगहों पर भी फायदा उठाया. ईडी के मुताबिक, प्रवीण राउत ने संजय राउत के नाम पर ही 112 करोड़ का PoC हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने गुजरात में खेला बड़ा दांव- 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान

कोर्ट में ईडी के वकील ने यह भी कहा कि इस मामले में संजय राउत को चार बार समन भेजा गया कि वह पेश हों. इस दौरान उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की. वहीं, संजय राउत के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. साथ ही, यह भी तर्क रखा कि संजय राउत को हृदय संबंधी बीमारी है और उनकी एक सर्जरी भी हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.