जमीन घोटाले में कैसे फंसे झारखंड के CM हेमंत सोरेन? ED ने समन भेजकर किया तलब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2023, 06:11 AM IST

Hemant Soren (File Photo)

ED ने जमीन घोटाले केस में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने सीएम हेमंत सोरेन को भी इस मामले में 14 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है.

डीएनए हिंदी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले मामले में मंगलवार को हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है. इस घोटाले में हेमंत सोरेन के परिवार की संलिप्तता बताई जा रही है. ईडी ने मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

इससे पहले ईडी ने अवैध खनन घोटाले में भी हेमंत सोरेन से पिछले साल 22 नवंबर को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. माइनिंग घोटाले के बाद अब जमीन घोटाले में पूछताछ से सीएम की परेशानियां बढ़ सकती हैं. ईडी रांची के जमीन घोटाले में पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, रांची के न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, कोलकाता के कारोबारी दिलीप कुमार घोष और अमित कुमार अग्रवाल सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस घोटाले में ईडी इन दिनों रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा जेल में बंद झारखंड के चर्चित पावर लायजनर प्रेम प्रकाश से भी बीते हफ्ते ईडी ने दो दिनों तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक इस घोटाले में ईडी को कुछ ऐसे साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर वह सीएम से पूछताछ करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- बिहार की बेटी CUET टॉपर ईवा तिवारी का सपना हुआ पूरा, इस कॉलेज में लिया एडमिशन

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, झारखंड में जमीन घोटाले का यह पहला मामला है. जिसमें रांची में सेना की कब्जे वाली तकरीबन 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री गलत तरीके से तैयार किए गए कागजात के आधार पर की गई थी. इस मामले का खुलासा रांची के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में की थी.  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. रांची नगर निगम ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ईडी ने इसी प्राथमिकी को इसीआईआर के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की. 

नवंबर 2022 में व्यापारी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापा पड़ा था. इस छापे में कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे. ईडी ने दूसरी बार 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, कर्मचारी भानु प्रताप समेत जमीन के कारोबार से जुड़े 21 ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के घोटाले की जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि कई और भू-खंडों की खरीद बिक्री फर्जी कागजात के आधार पर की गई है. एजेंसी अब तक सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के अलावा रांची के बजरा मौजा में 7.16 एकड़ क्षेत्रफल वाली जमीन जब्त कर चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hemant Soren hemant soren ed raid Enforcement Directorate