Dडीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में गड़बड़ी की जांच अब तेलंगाना तक पहुंच गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में बीआरएस नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता (K Kavitha) को समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, कविता को गुरुवार यानी 9 मार्च को पेश होने को कहा गया है. सीबीआई ने इसी मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं.
इससे पहले, सीबीआई ने इस केस में दिसंबर महीने में के कविता से पूछताछ की थी. एक दिन पहले ही हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को इसी केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने पिल्लई को 13 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा, शराब कारोबारी अमनदीप धाल को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और केजरीवाल ने दी होली की बधाई, अखिलेश को आई पिता मुलायम सिंह की याद
शुक्रवार को भूख हड़ताल करने वाली हैं कविता
हाल ही में के कविता ने ऐलान किया था कि वह 10 मार्च को दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगी. यह हड़ताल संसद में महिला आरक्षण बिल लाने की मां को लेकर होनी है. इसके लिए उन्होंने देश के सभी राज्यों और सभी पार्टियों की महिला नेताओं को भी बुलाया है. आपको बता दें कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल 27 साल से लंबित है.
यह भी पढ़ें- होली पर जमकर टल्ली होंगे दिल्लीवासी, 3 दिन में खरीद डालीं शराब की 63 लाख बोतलें
दरअसल, इस केस में शुरू से ही तेलंगाना लिंक चर्चा में है. आरोप है कि एक ग्रुप से आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये मिले. आरोपों के मुताबिक, इस ग्रुप में YSR कांग्रेस सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव रेड्डी और केसीआर की बेटी के कविता के नाम शामिल हैं. इस ग्रुप से जुड़े बाकी लोगों से भी पूछताछ हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.