Mumbai Toll Tax News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. ये नियम सोमवार की (14 अक्टूबर) रात से लागू किया जाएगा. दरअसल, सोमवार को राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा से पहले शिंदे कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी. साथ ही मीटिंग में हल्के वाहन चालकों के हक में अहम फैसला लिया गया. सोमवार रात 12 बजे के बाद वाशी, ऐरोली, मुलुंड, दहिसर और आनंदनगर टोल पर हल्की गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा.
हल्के वाहनों में आती हैं ये गाड़ियां
बता दें कि हल्के वाहनों में कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन आदि आते हैं. यानी आज रात 12 बजे के बाद मुंबई आने वाली कारों और टैक्सियों को टोल टैक्स से राहत मिल सकेगी.
इतने रुपये वाहन चालकों के बचेंगे
वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि मुंबई में प्रवेश के समय आनंद नगर टोल, दहिसर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड समेत 5 टोल प्लाजा आते हैं. इन टोल पर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते थे, ये 2026 तक लागू था. करीब 3.5 लाख वाहन आते-जाते थे. इनमें करीब 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन थे. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छुटकारा देने का फैसला किया है. इससे लोगों का समय बचेगा. सरकार कई महीनों से इस पर चर्चा कर रही थी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हेमंत सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर ED की रेड, भाई समेत 20 लोगों के घर छापेमारी
ये लोग बैठक में रहे मौजूद
इस फैसले को विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के रूप में देखा जा रहा है. ये फैसला महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे समय में लिया है, जब किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि सोमवार (14 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र राज्य की कैबिनेट की बैठक सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्री मौजूद रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.