सरकारी कर्मचारियों को 29,000 रुपये का दिवाली बोनस... महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शिंदे सरकार का तोहफा

Written By रईश खान | Updated: Oct 15, 2024, 05:03 PM IST

Eknath Shinde

Eknath Shinde govt Announces Diwali 2024 Bonus: मुंबई के नगर मजदूर संघ ने BMC कर्मचारियों के लिए 40,000 रुपये दिवाली बोनस देने की मांग की थी. लेकिन एकनाथ शिंदे सरकार ने 29,000 रुपये देने का फैसला किया.

महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य में एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी. इस बीच वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों ने चुनावी वादे शुरू कर दिए हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से चंद मिनट पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया. शिंदे ने कहा कि बीएमसी कर्मचारियों को लिए 29,000 रुपये दिवाली बोनस के रूप में दिए जाएंगे.

शिंदे सरकार ने पिछले साल के मुकाबले 3 हजार ज्यादा बोनस देने का ऐलान किया गया है. पिछले साल 8 नवंबर को सीएम एकनाथ शिंद ने बीएमसी कर्मचारियों को 26,000 रुपये दिवाली बोनस के रूप में दिए थे.

40,000 रुपये की की गई थी मांग
बता दें कि मुंबई के नगर मजदूर संघ ने BMC कर्मचारियों के लिए 40,000 रुपये दिवाली बोनस देने की मांग की थी. इस मजदूर संघ के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद रामदास आठवले हैं. यूनियन ने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार को पत्र लिखकर कर्मचारियों को एक्स ग्रेसिया बोनस देने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग... चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 23 नवबंर को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में क्या है चुनाव का शेड्यूल
चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. उसने बताया कि उम्मीदवार अपना नामांकन 4 नवंबर 2024 तक वापस ले सकेगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटें चाहिए होंगी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 165 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और वह 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिवसेना ने 126 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 56 पर जीत मिली थी. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 44 सीट पर जीत मिली थी, जबकि एनसीपी को 121 में से 54 सीट पर जीत हासिल हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.