CM Eknath Shinde का Uddhav Thackeray पर तंज- कुछ लोग सोचते हैं वे हमेशा करेंगे शासन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 10:08 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो-PTI)

एकनाथ शिंदे ने खुद को एक बार फिर असली शिवसैनिक बताया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे कार्यकाल पर भी निशाना साधा है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक बार फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है. उन्होंने रविवार को परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वे शासन करने के लिए पैदा हुए हैं लेकिन उन्हें गर्व महसूस करना चाहिए कि एक आम आदमी मुख्यमंत्री बना है.

एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने का उनका निर्णय ऐतिहासिक था और उनका हिंदुत्व समावेशी विकास सुनिश्चित करेगा. 

एकनाथ शिंदे ने पंढरपुर में एक रैली में कहा, 'मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ. मैं आप में से ही हूं. कुछ लोग सोचते हैं कि वे शासन करने के लिए ही पैदा हुए हैं. उन्हें गर्व महसूस होना चाहिए कि एक आम आदमी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. हमारे पास शासन करने के लिए बहुमत है. हमने कुछ भी अवैध नहीं किया है.'

Maharashtra: बगावत के बावजूद उद्धव ठाकरे पर शिंदे ने किया यह एहसान, BJP से लिया था बड़ा वचन

उद्धव के समर्थकों पर भी शिंदे का तंज

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परंपरा के तहत आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर भगवान विट्ठल मंदिर में पूजा की. ठाणे के रहने वाले शिंदे जीविकोपार्जन के लिए ऑटोरिक्शा चलाते थे. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के समर्थकों पर भी कटाक्ष किया, जिनमें से कुछ ने दावा किया था कि पार्टी द्वारा कई जिम्मेदारियां दिए जाने के बावजूद उन्होंने शिवसेना को धोखा दिया. 

कैसे बने मुख्यमंत्री? खुद बताया

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी में शाखा प्रमुख से राज्य के शीर्ष पद पर उनका पहुंचना (ठाणे के शिवसेना नेता) आनंद दिघे और (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद के कारण संभव हुआ.

बाल साहेब ने नहीं सिखाई नफरत

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैंने राजनीतिक रूप से मुझे चोट पहुंचाने के सभी प्रयासों का सामना किया है. मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता और सबकुछ सार्वजनिक नहीं करना चाहता. बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा अन्य धर्मों से नफरत करने के बारे में नहीं थी.'

शिंदे गुट पर Uddhav Thackeray का अटैक, 'मुझसे कोई नहीं छीन सकता शिवसेना'

NCP-Congress पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

एकनात शिंदे ने महा विकास आघाड़ी (MVA) के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के संदर्भ में कहा कि शिवसेना के विधायकों को हराने के लिए दोनों दल अपने पराजित उम्मीदवारों को मजबूत करके शिवसेना को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

'ढाई साल हम चुप रहे, सहते रहे सावरकर का अपमान'

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पिछले ढाई वर्षों में हम उन लोगों के खिलाफ नहीं बोल पाए जिन्होंने वीर सावरकर का अपमान किया. उन मंत्रियों के खिलाफ भी नहीं बोल सके जिनके दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध थे.' 

Maharashtra: उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, ठाणे-नवी मुंबई के बाद इस नगर निगम में भी शिंदे गुट को समर्थन

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं कम बोलूंगा पर काम ज्यादा करूंगा. हम बालासाहेब और आनंद दिघे के शिवसैनिक हैं. हमारा हिंदुत्व समावेशी विकास का है. मैं भले मुख्यमंत्री हूं लेकिन सेवक और कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shiv Sena MLAs shiv sena Eknath Shinde uddhav thackeray