एकनाथ शिंदे बोले- ट्रेनिंग के बजाय शादी में चला गया था, वरना आज मैं भी सेना में होता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 06, 2023, 05:07 PM IST

Eknath Shinde

Eknath Shinde Interview: शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह आज सेना में होते, अगर वह सही टाइम पर ट्रेनिंग पर चले गए होते.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे इन दिनों खूब चर्चा में हैं. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच उनके हर कदम पर नजर रखी जा रही है. अब एकनाथ शिंदे ने अपने जीवन के बारे में बताया है कि अगर वह सही समय पर ट्रेनिंग के लिए चले गए होते तो आज सेना में होते. एकनाथ शिंदे ने बताया कि वह ट्रेनिंग में जाने के बजाय अपने दोस्त के यहां एक शादी में चले गए थे. वह कुछ दिन बाद ट्रेनिंग के लिए पहुंचे भी लेकिन उन्हें लौटा दिया गया.

एकनाथ शिंदे का कहना है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने के अपने फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है. एकनाथ शिंदे ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के साथ दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भारतीय सेना के लिए चुना गया था और उन्हें लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. शिंदे ने कहा कि लखनऊ जाते समय रास्ते में उन्हें हरियाणा के रोहतक में एक शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्त हरि परमार का निमंत्रण याद आया.

यह भी पढ़ें- 'मणिपुर आग में झुलस रहा और PM गंदी फिल्म को प्रमोट कर रहे', ओवैसी का मोदी पर निशाना

बीच रास्ते से ही शादी में चले गए थे एकनाथ शिंदे
ट्रेनिंग पर जा रहे एकनाथ शिंदे बीच में ही रास्ता बदलकर दिल्ली से रोहतक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि शादी में शामिल होने के तीन-चार दिनों के बाद जब मैं लखनऊ में प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में पहुंचा, तो बताया गया कि दोबारा एक नए 'वारंट' के साथ आना होगा. एकनाथ शिंदे के मुताबिक, जब वह मुंबई लौटे तो वहां दंगे हो रहे थे और उन्होंने सेना में भर्ती होने का मामला ज्यों का त्यों छोड़ दिया और फिर राजनीति में आए और इसमें सफल हो गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस को मिल गया चुनावी मुद्दा, BJP की बढ़ेगी टेंशन, जानिए कैसे 

उन्होंने यह भी याद किया कि रोहतक में शादी के दौरान एक मेहमान ने अपनी बात रखने और समारोह में शामिल होने के लिए उनकी तारीफ की थी. शिंदे ने कहा, 'अब भी मैं अपनी बात पर कायम रहता हूं और यह हमेशा मेरे रवैये और दृष्टिकोण में देखा जा सकता है.' एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह सामाजिक कार्यों और राजनीति में अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपने परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं दे सके और उनकी पत्नी ने सभी का ध्यान रखा तथा यह सुनिश्चित किया कि उनका बेटा (श्रीकांत शिंदे) बड़ा होकर एक सफल चिकित्सक और राजनेता बने. श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं. शिंदे ने कहा कि वह सेना में शामिल नहीं हो सके, लेकिन एक 'शिव सैनिक' बने.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Eknath Shinde shivsena maharashtra politics