महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे गुट ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP नेता शाइना एनसी शिवसेना की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

Written By रईश खान | Updated: Oct 29, 2024, 12:16 AM IST

Eknath Shinde and Shaina NC 

Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना ने नामांकन बंद होने से एक दिन पहले तीसरी सूची जारी की. शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी सत्तारूढ़ महायुति का एक घटक है, जिसमें बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी नेता शाइना एनसी का नाम भी शामिल है. शाइना एनसी मुंबई की मुंबादेवी सीट पर शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव को भी टिकट दिया है.

संजना जाधव औरंगाबाद जिले के कन्नड़ (छत्रपति संभाजीनगर जिला) से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के उदयसिंह राजपूत मैदान में हैं. वहीं मुंबई की मुंबादेवी सीट पर शाइना एनसी का मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से होगा. 

15 में से 2 सीट भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के क्षेत्रीय सहयोगियों जनसुराज्य पक्ष और राजर्षि शाहू विकास आघाडी को दी गईं हैं. जनसुराज्य पक्ष ने अपने सदस्य अशोकराव माने को हातकणंगले से मैदान में उतारा है, जबकि राजर्षि शाहू विकास आघाडी ने शिरोल से राजेंद्र पाटिल येद्रवकर को टिकट दिया है. दोनों सीट कोल्हापुर जिले में हैं.

शिवसेना ने नामांकन बंद होने से एक दिन पहले तीसरी सूची जारी की. शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी सत्तारूढ़ महायुति का एक घटक है, जिसमें बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 23 नवंबर को होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.