डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं. ल्विश यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. एल्विश यादव समेत सभी आरोपियों पर रेव पार्टी आयोजित कराने व उसमें सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े होने का आरोप है. इन आरोपों को एल्विश यादव ने निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए ऐसा सब किया जा रहा है. वह इस मामले में हो रही जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं. यह पहली बार नहीं है, जब एल्विश यादव का नाम किसी विवाद में आया है. इससे पहले भी कई विवादों में उनका नाम जुड़ चुका है.
ये पहले मौका नहीं है जब यूट्यूबर का नाम किसी विवाद से जुड़ा है. अब तक एल्विश यादव कई बार किसी न किसी गलत कारण से सुर्खियां बटोर चुके हैं. गमला चोरी केस से लेकर उनका नाम अभिनेता सलमान खान को रोस्ट करने तक के मामले में आ चुका है. इतना ही नहीं बल्कि एल्विश पर कई बार सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लग चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि इससे पहले उनपर किस तरह के आरोप लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, मची भीषण तबाही, 128 लोगों ने गंवाई जान
गमला चोरी का लगा था आरोप
सोशल मीडिया पर 2023 मार्च की शुरुआत में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक SUV कार से कुछ लोग जी 20 के लिए लगाए गए गमलों को दिल्ली- गुड़गांव हाईवे के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे. इस कार पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि जिस कार से गमले चोरी किए गए वह एल्विश यादव की थी या एल्विश उसे इस्तेमाल करते थे. एल्विश ने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान: मियांवली एयरबेस में फियादीन हमलावरों का कोहराम, जलाए फाइटर प्लेन, 3 आतंकी ढेर
सलमान खान से भी लिया था पंगा
साल 2019 में एल्विश ने सलमान खान पर एक बड़ा रोस्ट वीडियो बनाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है, जब उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर खा लिया तो कोई सपोर्ट में नहीं आया. उन्होंने इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को लॉन्च किया है. वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं और उन पर अपनी कार भी चढ़ाते हैं. उन पर हिट एंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है और वह अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. वह सूरज पंचोली जैसे अन्य अपराधियों की भी मदद करते हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्हें साल 2019 में बिग बॉस का ऑफर मिला था लेकिन ऑडिशन राउंड पास करने के बावजूद उन्होंने इसे नहीं किया. हालांकि, बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान ने एल्विश को अच्छे से लताड़ लगाई थी.
ध्रुव राठी के साथ भी हो हुआ था विवाद
एल्विश यादव और ध्रुव राठी दोनों ही यूट्यूबर हैं.दोनों ट्विटर पर अपनी-अपनी आइडियोलॉजी को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो चुका है. एल्विश यादव ने ध्रुव राठी को ‘एक्सपोज़’ करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने ध्रुव को सरकार के खिलाफ उनकी क्रिटिकल अप्रोच को लेकर फटकार लगाई थी. इसके साथ उन्होंने एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर उनके फॉलोअर्स को बरगलाने का भी आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें- देखा है कभी 416 टायर का बाहुबली ट्रक, 10 महीने पहले शुरू हुआ सफर अभी भी नहीं हुआ खत्म
स्वरा भास्कर ने कराई थी FIR
स्वरा भास्कर ने एल्विश यादव के खिलाफ साल 2021 में एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत में स्वरा ने यूट्यूबर पर अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. स्वरा भास्कर का कहना था कि यूट्यूबर ने ना सिर्फ उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीन को लेकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक हैशटैग भी ट्रेंड कराए. यहां पर आपको बता दें कि एक समय पर एल्विश यादव ने लक्ष्य चौधरी के साथ मिलकर कुशा कपिला और अन्य फेमस यूट्यूबर को रोस्ट किया था. एक समय पर एल्विश यादव ने लक्ष्य चौधरी के साथ मिलकर कुशा कपिला और अन्य फेमस यूट्यूबर को रोस्ट किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए