मथुरा में पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ गई EMU ट्रेन, फोटो देख हर कोई हैरान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 27, 2023, 06:25 AM IST

Mathura Junction

Mathura Rail Accident: यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को एक ट्रेन सीधे प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ गई जिससे प्लेटफॉर्म बुरी तरह से टूट गया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार-बुधवार की रात एक अजीबोगरीब हादसा हुआ. एक EMU ट्रेन पटरी से उतरकर सीधे प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ गई. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई हैरान है आखिर ऐसा कैसे हुआ. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है क्योंकि सभी यात्री ट्रेन से पहले ही उतर चुके थे. यह ट्रेन शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन से आ रही थी.

मथुरा स्टेशन के डायरेक्टर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि सभी यात्री इस हादसे से पहले ही उतर चुके थे इसलिए किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा, 'यह ट्रेन रात में 10 बजकर 49 मिनट पर आई थी और अचानक ही यह प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ.' हादसे के बाद उस ट्रैक पर आने वाली कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं.

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ राम मंदिर का इंतजार, इस तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन
सामने आई तस्वीर में देख सकते हैं कि प्लेटफॉर्म खत्म होने की जगह पर जहां ट्रैक खत्म होते हैं, वहां से ट्रेन ही प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ गई. गनीमत रही कि ट्रेन का कोच प्लेटफॉर्म चढ़ने के बाद ट्रेन रुक गई. हालांकि, ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की वजह से इंजन वाले कोच के पहिए और बाकी पार्ट्स बुरी तरह से टूट गए हैं और प्लेटफॉर्म भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- 'आतंकियों का रखवाला है कनाडा' इस देश के विदेश मंत्री का मिला भारत को समर्थन

ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. ट्रेन को हटाए जाने के बाद ही ट्रैक और प्लेटफॉर्म की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.