जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है. इसमें एक पैरा ट्रूपर शहीद और 3 जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह करीब 11 बजे उस समय एनकाउंटर शुरू हो हुआ, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की. सेना ने 3-4 दहशतगर्दों को घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी अभी जारी है.
व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक 2 पैरा (SF) के नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. सूबेदार राकेश 9 नवंबर को किश्तवाड़ के भारत रिज के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीटी ऑपरेशन का हिस्सा थे.'
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कुछ सुरक्षाबल घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी गुट हो सकता है जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा में एक गांव के 2 वीडीजी मेंबर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अधिकारियों ने कहा कि 2 ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में एंटी टेररिज्म ऑपरेशन जारी है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं.’ अधिकारियों ने कहा कि दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की जारी है.
जम्मू के इन इलाकों को आतंकी बना रहे टारगेट
खास बात ये है कि आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों में भी हो रही हैं, जो इस तरह की घटनाओं से मुक्त माने जा रहे थे. इसमें कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू में चेनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ के इलाके शामिल हैं. दहशतगर्द घात लगाकर सेना के वाहनों पर हमला कर रहे हैं. ग्रेनेड और गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- न एकनाथ शिंद और न अजित पवार होंगे CM, अमित शाह ने दे दिया बड़ा संकेत
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ सालों में कश्मीर घाटी को जम्मू से विभाजित करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद में बढ़ोतरी को देखा गया है. कश्मीर में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों और उन क्षेत्रों में धकेल दिया है, जो आतंकवाद से मुक्त थे और जहां वे छिपते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.