Aligarh में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली, लूट की घटना को देता था अंजाम

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 14, 2024, 01:31 PM IST

सांकेतिक तस्वीर 

Aligarh Encounter: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूट के 9500 नगद, तमंचा कारतूस और एक कार बरामद की है.

Aligarh Encounter: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बदमाश पर अलीगढ़ पुलिस के अलावा बुलंदशहर पुलिस द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूट के 9500 नगद, तमंचा कारतूस और एक कार बरामद की है.

जानें पूरा मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि देर रात थाना अतरौली पुलिस और स्वेट टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार सवार पुलिस को देखकर कासिमपुर पुलिया की तरफ भागने लगा. पुलिस ने जब गाड़ी रुकवाने के लिए पीछा किया, तो अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने बदमाश को मौके से दबोच लिया. सीओ अतरौली ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश दिनेश कुमार उर्फ डीके निवासी भगवंतपुर थाना आहार बुलंदशहर है. बदमाश दिनेश कुमार के खिलाफ अतरौली और बुलंदशहर थानों में करीब तीन दर्जन मुकदमे गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी, डकैती आदि में दर्ज हैं. 


यह भी पढ़ें - Star Health Data Leak : स्टार हेल्थ ने किया खुलासा, डेटा लीक के बाद साइबर हैकर्स मांग रहे 57 लाख की फिरौती


इन बदमाशों पर रखा गया था ईनाम 
सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर अलीगढ़ पुलिस के अलावा बुलंदशहर पुलिस के द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके कब्जे से लूट के 9500 नगद और एक वैगनार कार के अलावा तमंचा, कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड पर अपनी मोटरसाइकिल से अलग-अलग व्यक्तियों की मोटरसाइकिलों को टक्कर मारकर उन्हें गिरा देता था और तमंचे के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश दिनेश कुमार उर्फ डीके अपने साथी राजेश के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. बुलंदशहर पुलिस ने बीते दिन ही राजेश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.