जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच हुए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने शनिवार को बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. सोपोर के रामपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि बारामुल्ला के सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई.
आतंकी की शिनाख्त बाकी
सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने जिस आतंकवादी को ढेर किया है अभी उसकी शिनाख्त बाकी है. सुरक्षाबलों ने एक विशेष इनपुट पर इश कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. अभी आतंकियों की संख्या को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें - गुजरात में भयानक सड़क हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर
दो ग्रामीण सुरक्षा गार्ड की हत्या
बता दें इससे पहले जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्रामीण सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने उनके निवास स्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी, किसी और अप्रिय घटना से बचने के लिए ऐसा किया गया. मृतक गांव रक्षा गार्ड ओहली-कुंटवाड़ा गांव के निवासी थे. सुरक्षाबलों ने अब सोपोर में एक बड़ी सफलता पाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.