गैस चैंबर में बदल रही है दिल्ली, पर्यावरण मंत्री ने क्यों पंजाब की AAP सरकार को ठहराया जिम्मेदार? जानिए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 02, 2022, 11:45 PM IST

पंजाब में पराली जलाने के मामले घटाने के लिए सरकार खास प्लान पर काम कर रही है. (फाइल फोटो)

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पंजाब में 2021 की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा पराली जलाई जा रही है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ( Bhupendra Yadav) ने पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे पर एक बार फिर पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरने की कोशिश की है. पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली की जहरीली होती हवा के लिए भगवंत मान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

भूपेंद्र यादव ने कहा है कि पंजाब में साल 2021 की तुलना में 19 फीसदी पराली जलाने के मामले बढ़े हैं. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में यह दर 30.6 फीसदी तक नीचे आ गई है. हरियाणा में अब लोग पराली कम जला रहे हैं.

दिवाली पास आते ही दिल्ली में क्यों बढ़ जाता है वायु प्रदूषण, क्या कर रही हैं सरकारें, कैसे मिले लोगों को राहत?

क्यों भगवंत मान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं पर्यावरण मंत्री?

भूपेंद्र यादव ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली को गैस चैंबर में किसने बदल दिया है. वहां घोटाला है, जहां AAP है.'

भूपेंद्र यादव ने कहा, 'राज्य सरकार के पास करीब 492 करोड़ रुपये थे लेकिन राज्य सरकार ने असहाय किसानों की मदद नहीं की. किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया गया.' 

Delhi Air Pollution: गंभीर स्थिति में पहुंचा दिल्ली का वायु प्रदूषण, आनंद बिहार में 450 के पार दर्ज किया गया AQI

...कोई शक नहीं किसने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

भूपेंद्र यादव ने कहा, 'आज ही पंजाब में 3,634 जगहों पर आग लगी. इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली को गैस चैंबर में किसने बदल दिया है.'

बीते साल करीब 212 करोड़ रुपये सरकार खर्च नहीं कर पाई थी. इस साल केंद्र सरकार ने फसलों के अवशेष प्रबंधन मशीनों पर खर्च करने के लिए करीब 280 करोड़ रुपये दिए. बीजेपी आरोप लगा रही है कि AAP की लापरवाही से किसान पराली जला रहे हैं.

क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ

भगवंत मान के इलाके में भी धड़ल्ले से जलाई जा रही है पराली

भूपेंद्र यादव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर के अपने विधानसभा क्षेत्र में भी किसानों को राहत देने में विफल रहे हैं. बीते साल 15 सितंबर से लेकर 2 नवंबर तक संगरूर के खेतों में 1,266 जगहों पर आग लगी थी. इस साल कुल 3,025 जगहों पर आग लगाई गई है.

Air Purifier क्या होता है, कैसे काम करता है और भारत के किन शहरों में हो रहा है जरूरी?

क्या है AAP का BJP के आरोपों पर जवाब

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर पंजाब में किसानों को पराली जलाने के लिए निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस राज्य में तीनों कृषि कानूनों का विरोध हुआ था इसलिए बीजेपी पंजाब के किसानों को निशाना बना रही है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi air pollution aqi Gas Chamber stubble burning