पत्नी को किया मैसेज, फिर शॉपिंग मॉल में टॉप फ्लोर से कूदकर की सुसाइड, पूरी बात जानकर रह जाएंगे दंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 04, 2023, 11:36 PM IST

suicide hindi news

इवेंट मैनेजमेंट ऑफिसर ने शॉपिंग मॉल के टॉप फ्लोर से कूद कर अपनी जान दे दी. इस मामले में ऑफिसर की पत्नी ने अपने पति की कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोलकाता के साल्ट लेक में स्थित एक शॉपिंग मॉल में इवेंट मैनेजमेंट ऑफिसर ने टॉप फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले ऑफिसर ने अपनी पत्नी को मैसेज भी किया था. सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शख्स को अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बिधाननगर स्थित सिटी सेंटर मॉल की है. मृतक की पहचान चन्दन मंडल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार की रात लगभग 10:30 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि उसे समय पीड़ित की सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत बता दिया. पुलिस ने बताया कि परिवार से जानकारी मिली है कि वह अवसाद से पीड़ित था और दफ्तर में कुछ समस्याओं से जूझ रहा था. 

पढ़ें- Viral Hindi News: G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 'लॉकडाउन' होगा या नहीं? क्या है सच

सुसाइड करने से पहले पत्नी को किया था ऐसा मैसेज

मृतक की पत्नी प्रियंका मंडल ने बताया कि सुसाइड करने से पहले उनके पति ने एक मैसेज किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह बिल्कुल भी दबाव नहीं ले सकते हैं. इसके साथ प्रियंका ने बताया कि वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के नए दफ्तर में काम करते थे. पत्नी का कहना है कि जहां उनके पति काम करते थे, वहां उनको दबाव में काम कराया जाता था. जिसकी वजह से वह लंबे समय से परेशान चल रहे थे. 

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है लेकिन परिवार मानने को तैयार नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक की मां का कहना है कि उनका पुत्र कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना की वजह से शॉपिंग मॉल में दशहत फैल गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.