Poll of the Polls: गुजरात में मोदी मैजिक, MCD में चलेगी AAP की झाड़ू, हिमाचल पर सस्पेंस बरकरार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2022, 11:32 AM IST

गुजरात में किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी?

Poll of the Polls: एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी होती दिख रही है. वहीं एमसीडी पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो सकता है

डीएनए हिंदीः गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव खत्म हो चुके हैं. इसके जीत होगी और किसकी हार इसका फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था, स्थिति कुछ वैसी ही दिखाई दे रही है. गुजरात में जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करती दिखाई दे रही है तो वहीं एमसीडी में आम आदमी पार्टी का जादू चलता दिखाई दे रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि एमसीडी के नतीजे 7 दिसंबर और हिमाचल व गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.   

गुजरात में बीजेपी की होगी वापसी!
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में एक बार फिर बीजेपी का जादू चलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. इंडिया टुडे और टीवी9 समेत सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 125-145 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटों तक सिमटी जाएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी का भी पहली बार खाता खुल सकता है. उसे 2 से 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125 से 130 सीटें, कांग्रेस को 40 से 50, आम आदमी पार्टी को 3 से 5 और अन्य को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 150, कांग्रेस को 19, आम आदमी पार्टी को 11 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 140 सीटें, कांग्रेस को 34 से 51 सीटें, आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

हिमाचल प्रदेश में सस्पेंस बरकरार
बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां सस्पेंस साफ दिखाई दे रहा है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें, कांग्रेस को 30 से 40, आम आदमी को शून्य और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32 से 40 सीटें, कांग्रेस को 27 से 34 सीटें, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 2 से 1 सीट मिलती दिख रही हैं. टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33, कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33, कांग्रेस को भी 33, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल: कांग्रेस को 25, आप को 3, जानें बीजेपी का मिली कितनी सीटें

MCD पर चलेगी आप की झाड़ू
दिल्ली में परिसीमन के बाद तीनों एमसीडी के एक होने के बाद हुए पहले चुनाव में आम आदमी पार्टी का जलवा दिखाई दे रहा है. अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत दिखाई गई है. TV9 एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 145 सीटें मिलती दिख रही हैं, बीजेपी को 94 सीटें मिलती दिख रही हैं, एमसीडी में कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आजतक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak axis my India) एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 149-171 से सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 03 से 07 सीटें आ सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 05 से 09 सीटें जा सकती हैं. जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली एमसीडी चुनाव में 159 से 175 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 70 से 92 सीटों पर सिमट सकती है, कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिल सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

poll of the poll overall exit poll exit poll of mcd gujarat and himachal pradesh