डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीते दिन दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया. जिसमें एक महिला का सिर धड़ से अलगकर और उंगलियां काटकर खेत की झाड़ियां में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया. इस हत्या में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खौफनाक हत्या आरोप किसी और पर नहीं बल्कि महिला के पति और बेटे पर ही लगाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन मटौन्ध थाना अंतर्गत यूपी और एमपी के बॉर्डर में चमरहा गांव के खेत की झाड़ियां में महिला का सर कटा शव मिला था, जिसकी उंगलियां भी काट दी थी. महिला का कटा हुआ सिर लाश से करीब 50 मीटर दूर मिला था. जिसके बाद महिला का अर्धनग्न पड़ा शव देखकर ग्रमीणों के बीच हड़कंप मच गया. ग्रमीणों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: 'दूसरों से बोलने की आजादी सीखने की जरूरत नहीं', भारत -कनाडा विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
महिला ने की थी दो शादी
पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो पता चला की मृतक महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना अंतर्गत पहरा गांव की निवासी है, जिसका नाम माया देवी है. महिला की दो शादियां हुई थी और वह अपने दूसरे पति रामकुमार अहिरवार के साथ रहती थी. पुलिस ने बताया कि मृतिका माया देवी के पहले पति से दो बेटे थे. जो उसे पर गंदी नजर रखते थे और महिला दूसरे बेटे के साथ भी अवैध संबंध बनाना चाहिए. मना करने पर वह बलात्कार के केस में फसाने की धमकी देती थी.
ये भी पढ़ें:UP News: मैनपुरी में डॉक्टर की लापरवाही ने ली लड़की की जान, शव को जमीन पर फेंककर हुआ फरार
पुलिस ने किया था ऐसे खुलासे
पुलिस ने बताया कि महिला के पति को जब यह सब पता चला तो उसने पत्नी को मारने की योजना बनाई. महिला के पति और उसके दोनों साहित्य ले बेटे पिकअप में महिला को बैठाकर एक जगह ले गए. जहां उन्होंने गला दबाकर महिला की हत्या की और पहचान छुपाने के लिए कुल्हाड़ी से सिर काट दिया. इसके बाद हाथ की उंगलियां भी काट दी और कुछ अंगों को शव के आसपास फेंक कर फरार हो गए. जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास कुल्हाड़ी, पिकअप गाड़ी, मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए