'जगदीश टाइटलर को भीड़ को उकसाया, चश्मदीदों ने देखा', कोर्ट में CBI का दावा

Written By रईश खान | Updated: Jan 09, 2024, 09:09 PM IST

Jagdish Tytler

Sikh Riots: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या किए जाने के एक दिन बाद 1 नवंबर, 1984 को दिल्ली के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष दावा किया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान चश्मदीदों ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को भीड़ को उकसाते हुए देखा था, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी.

सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के समक्ष यह दावा किया और अदालत से मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने का आग्रह किया. एजेंसी ने अदालत को बताया, ‘टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. ऐसे चश्मदीद गवाह हैं जिन्होंने 1984 के दंगों के दौरान उन्हें भीड़ को उकसाते हुए देखा था.’ 

ये भी पढ़ें- लक्षद्वीप बनाम मालदीव कहां घूमना ज्यादा सस्ता? जानिए होटल से लेकर फ्लाइट तक की सारी डिटेल

22 जनवरी को होगी सुनवाई
टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने पर सीबीआई ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं. टाइटलर के वकील द्वारा दलीलें रखने के लिए समय मांगे जाने के बाद न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी के लिए तय की. एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 11 सितंबर, 2023 को मामले को आगे की कार्रवाई के लिए जिला न्यायाधीश के पास भेज दिया था.

1984 में भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद 1 नवंबर, 1984 को दिल्ली के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और एक गुरुद्वारे में आग लगा दी गई थी. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.