Lok Sabha Elections 2024: Faizabad में रामजी करेंगे किसका बेड़ा पार, देखें सियासी गणित

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: May 16, 2024, 11:37 AM IST

फैजाबाद में बीजेपी लगा सकती है जीत की हैट्रिक.

Faizabad LS Polls: बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद लल्‍लू सिंह पर भरोसा जताया है. यहां से सपा ने अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बसपा की ओर से सच्चिदानंद पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के तत्कालीन सांसद लल्लू सिंह की जीत हुई थी.

फैजाबाद लोकसभा सीट इस समय देश की हॉट सीटों में से एक है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को छोटी दीपावली के दिन फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया है. अयोध्या में राममंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के चलते फैजाबाद लोकसभा सीट राजनीतिक तौर पर काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - दरियाबाद, बीकापुर, रुदौली, अयोध्या और मिल्कीपुर. इस सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: वायरल अश्लील सीडी क्या रोक पाएगी Barabanki में बीजेपी की जीत का रथ?


भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद लल्‍लू सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. INDI गठबंधन ने यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है, जिसने अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी की ओर से सच्चिदानंद पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के तत्कालीन सांसद लल्लू सिंह की जीत हुई थी. यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी. इस चुनाव में लल्लू सिंह को कुल 529021 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के आनंद सेन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे थे. आनंद सेन को कुल 463544 वोट मिले थे. इस तरह लल्लू सिंह ने यह चुनाव 65477 वोटों के अंतर से जीत लिया था. 


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Rae Bareli के रण में राहुल गांधी कितने मजबूत, कितने कमजोर


2024 के आम चुनाव के लिए फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 22 लाख 16 हजार 172 वोटरों के नाम दर्ज हैं. इसमें 48 हजार 934 युवा मतदाता ऐसे हों जो पहली बार मतदान करेंगे. कुल वोटरों में 10 लाख महिलाएं, 11 लाख पुरुष मतदाता और 71 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. फैजाबाद सीट पर 76 आबादी हिंदुओं की है जबकि 22 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय की.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.