नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 लोग गिरफ्तार, विदेशी नागिरकों को ऐसे लगाते थे चूना

Written By रईश खान | Updated: Oct 02, 2024, 09:18 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Noida Fake Call Center: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने की बात कही जाती थी. इसमें आरोपी फर्जी हेल्पलाइन नंबर की भी मदद लेते थे.

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 18 लैपटॉप, 4 इंटरनेट राउटर, 3 कार, 2 बाइक, 24 मोबाइल फोन और 98 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी-234, सेक्टर-100 में विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के लिए कॉलिंग करने का काम करते थे.

कैसे करते थे ठगी?
फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने की बात कही जाती थी. इसमें आरोपी फर्जी हेल्पलाइन नंबर की भी मदद लेते थे. पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग रिफंड प्रोसेस के नाम पर पीड़ितों के सिस्टम का कंट्रोल लेते थे और बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लेते थे. इसके बाद ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.

यह भी पढ़ें- फ्लाइट के लैंड होते ही Pilot और क्रू के बीच रिश्ते... Air Hostess का चौंकाने वाला खुलासा 

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. इसके पहले भी नोएडा में कई फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से