Fake Visa: 65 हजार में फर्जी वीजा देने वाला गिरोह दबोचा, जानिए क्यों दूर रहें ऐसे लोगों से आप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 12, 2022, 07:02 PM IST

नोएडा पुलिस ने फर्जी वीजा गिरोह देकर ठगने वाले गिरोह को पकड़ा है. यह घटना आपके लिए भी सबक हो सकती है कि वीजा लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए. यदि आप फर्जी वीजा से विदेश जाते हैं तो आपको वहां गिरफ्तार किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गौतमबुद्धनगर (GautamBudh Nagar) जिला पुलिस ने रविवार को फर्जी वीजा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. नोएडा (Noida) पुलिस ने गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान दिल्ली के अशोक नगर निवासी आशुतोष पांडे (Ashutosh Pandey), खोड़ा गाजियाबाद निवासी प्रवीण कुमार गौड़ उर्फ विक्रांत (Praveen Kumar Gaur) और गाजियाबाद के छिजारसी निवासी इमरान खान (Imran Khan) के तौर पर की गई है.

गल्फ कंट्रीज में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा

नोएडा पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आरोपी सेक्टर-2 में 'ओम कंसल्टेंसी' के नाम से अपना ऑफिस चला रहे थे. इस ऑफिस में ये लोग गल्फ कंट्रीज में नौकरी दिलाने का काम कर रहे थे, लेकिन इसकी आड़ में ये नौकरी का आवेदन करने वाले बहुत सारे लोगों को फर्जी वीजा थमाकर ठगी कर रहे थे. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद नोएडा पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर-2 रजनीश वर्मा, एएसपी रणविजय सिंह और फेज-1 थाना प्रभारी वीरेश पाल ने टीम के साथ रविवार को आरोपियों को उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: क्या है साइबर क्राइम, ठगों ने आपके खाते से उड़ाए पैसे तो कैसे लें कानूनी मदद?

40 से 65 हजार रुपये तक वसूलते थे वीजा के लिए

फेज-1 थाने में मोहम्मद नाजिद नाम के पीड़ित ने तीनों के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत FIR दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी के मुताबिक, जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जी वीजा बना रहे थे. इस फर्जी वीजा के बदले वे 40 हजार से लेकर 65 हजार रुपये तक की वसूली करते थे. आरोपियों के कब्जे से 15 पासपोर्ट और 4 फर्जी वीजा बरामद किए गए हैं. उनके दो साथियों गजेंद्र सिंह और अशवीर सिंह का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल फरार हैं.

वीजा लेते समय रखें ध्यान, वरना विदेश में काटेंगे जेल

यह भी पढ़ें- Home Ministry ने बदले अनुकंपा नियुक्ति नियम, जानिए कौन दायरे में, कैसे आसान होगा नौकरी पाना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

fake visa visa racket Noida noida crime news gautambudh nagar delhi Crime Delhi Crime News delhi crime news in hindi