उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग का निधन, अमेरिका में ली आखिरी सांस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 16, 2022, 10:35 AM IST

gopi chand narang

गोपीचंद नारंग की पढ़ाई भी दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हुई थी. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज में उर्दू साहित्य भी पढ़ाया.

डीएनए हिंदी: उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग का निधन हो गया है. 91 वर्षीय नारंग अमेरिका में रह रहे थे. उन्होंने 57 किताबें लिखी थीं. उनकी कुछ प्रमुख रचनाओं में उर्दू अफसाना रवायात और मसायल, इकबाल का फन,अमीर खुसरो का हिंदवी कलाम, जदीदियत के बाद शामिल हैं. वह मूल रूप से बलूचिस्तान से थे.

दिल्ली में हुई थी पढ़ाई
गोपीचंद नारंग की पढ़ाई भी दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हुई थी. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज में उर्दू साहित्य भी पढ़ाया. कुछ समय बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग से जुड़ गए. यहां 1961 में वह रीडर के पद पर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पांडेय बेचैन शर्मा उग्र - हिंदी के वे पहले लेखक जिनकी Bold Writing से साहित्यकार ही नाराज़ हो गए थे

पुरस्कार और सम्मान
हिंदी औ उर्दू के अलावा बलोची और पश्तो समेत छह भारतीय भाषाओं पर भी उनकी कमाल की पकड़ थी. उन्होंने उर्दू ही नहीं, हिंदी व अंग्रेजी में भी किताबें लिखी हैं. उन्हें पद्म भूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वह पाकिस्तान के तीसरे सर्वोच्च अलंकरण 'सितार ए इम्तियाज' से भी विभूषित किए गए थे. 1985 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने प्रो. गोपी चंद नारंग को गालिब पुरस्कार से सम्मानित किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gopi chand narang Hindi Literature urdu literature Books