Farmer Protest: चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधियों के साथ मंत्रियों की बैठक, MSP गारंटी पर अटकी बात 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 13, 2024, 07:16 AM IST

Farmers Protest

Farmers Demands On MSP Guarantee: किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार किसी तरह के टकराव से बचने की कोशिश कर रही है. इसलिए चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा चल रही है. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब दो महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे वक्त में किसान दिल्ली कूच का नारा देते हुए प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. किसानों की मांग एमएसपी पर गारंटी समेत कई मुद्दों पर है. चुनावी मौसम में सरकार किसी भी तरह के टकराव से बचने की कोशिश कर रही है. इसके लिए किसान प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चंडीगढ़ में बैठक चल रही है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कई मुद्दों पर सहमति बन भी गई है. एमएसपी गारंटी को लेकर भी बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. किसान संगठन भी सरकार पर दबाव बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ने के मूड में है.   

किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीमाओं पर बैरिकेडिंग की गई है और तार भी बिछाए गए हैं. दिल्ली में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू है. इसके अलावा, किसानों के साथ संघर्ष की पहले जैसी स्थिति से बचने के लिए सरकार ने वार्ता भी शुरू कर दी है. किसान प्रतिनिधियों के साथ चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की है. कई मांगों पर सहमति बन गई है, जबकि कुछ मांगों पर अभी वार्ता चल ही रही है. 

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली में धारा 144 लागू, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी  

MSP गारंटी पर नहीं बनी है बात 
सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में कई बातों पर सहमति बन गई है.  किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बैठक में एमएसपी की गारंटी पर अब तक बात नहीं बन सकी है. हालांकि, सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की बात कही गई है. किसान संगठन इस पर संतुष्ट नहीं हैं. किसान प्रतिनिधियों की मांग है कि सरकार की ओर से कोई ठोस ऐलान होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: सीमेंट की बैरिकेडिंग, धारा 144 लागू, किसानों को रोकने के लिए किए कड़े इंतजाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.