Farmer Protest: किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का किया ऐलान, 10 को रेल रोको आंदोलन

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 03, 2024, 11:57 PM IST

किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का किया ऐलान

Farmer Protest: किसान संगठन अपनी मांगों पर डटे हुए हैं और अब आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाई है. किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का फैसला लिया है. 

किसान संगठनों (Farmer Protest) का प्रदर्शन जारी है. एमएसपी (MSP) पर गारंटी समेत कई और मांगों पर किसान डटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब डेढ़ महीने से भी कम का वक्त है. अब किसानों ने दबाव बनाने के लिए नई रणनीति तैयार की है. इसके मुताबिक पंजाब और हरियाणा को छोड़कर देश के बाकी राज्यों के किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. इसके अलावा, किसानों ने 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है. 13 फरवरी से किसान संगठन पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं.

शुभकिरण सिंह के लिए आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
रविवार को पंजाब के बठिंडा जिले के गांव बल्लों में देश भर के किसान (Farmers Protest) प्रतिनिधि जमा हुए थे. प्रदर्शन के दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हुई थी. रविवार को सिंह के लिए भोग समागम का आयोजन हुआ था. इसमें देश भर से अलग-अलग किसान संगठनों के नेता पहुंचे थे.किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि अपनी मांगों पर हम डटे हैं और उनके पूरा होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा. 


यह भी पढ़ें: जन विश्वास रैली में Lalu Yadav ने PM पर चलाए तंज, 'मोदी नहीं हैं असली हिंदू'  


6 मार्च को दिल्ली कूच का किसानों ने किया ऐलान 
किसान संगठनों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. संगठन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा को छोड़कर देश के बाकी राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे. इसके अलावा, 10 मार्च को पूरे देश में चार घंटे किसान 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे. किसान संगठनों की ओर से 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होगी. 


यह भी पढ़ें:  उमेश पाल हत्याकांड में Atiq Ahmad के दो बेटों पर कसा शिकंजा  


'सरकार को घुटनों पर लेकर आएंगे'
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. दिल्ली जाने का कार्यक्रम पहले की तरह है और हम बताना चाहते हैं कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. सरकार को कैसे घुटनों के बल लाना है, इसके लिए हमने अपनी रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रैक्टर छोड़कर आने के लिए कहा है और हम पैदल, बस या ट्रेन से आएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

farmer protest kisan andolan Kisan andolan 2 Farmer Protest in Punjab Bhartiya Kisan Sangh