डीएनए हिंदी: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के दौरान सरकार की मुश्किलें बढ़ाने के लिए एकबार फिर से किसानों से जुड़े एक संगठन ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की घोषणा कर दी है. ऑल इंडिया किसान कांग्रेस ने कहा है कि वो 9 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे. ऑल इंडिया किसान कांग्रेस की तरफ से इस प्रदर्शन की वजह किसानों की पुरानी मांगों को पूरा न किया जाना बताया गया है. किसानों के इस संगठन ने कहा कि सरकार ने किसानों से MSP का जो वादा किया था वह अब तक पूरा नहीं हुआ है.
9 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के बारे में घोषणा करते समय ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन और विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों के लंबे समय से लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की मांग की है. खैरा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कानूनों की वापसी के समय किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
पढ़ें- Farmer Protest: दिल्ली में किसानों की महापंचायत, जानिए 5 बड़े अपडेट्स
ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि किसान सभी फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर C2+50% फॉर्मूले के आधारा पर MSP की गारंटी दी जानी चाहिए. इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा बनाई गई समिति को बर्खास्त किया जाना चाहिए और किसानों और किसान संगठनों के उचित प्रतिनिधित्व के साथ एक नई समिति गठित की जानी चाहिए.
पढ़ें- Farmer Protest: अडाणी का नाम लेकर सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री पर किया बड़ा हमला
सुखपाल सिंह खैरा ने आगे कहा कि किसानों के कर्ज पर ब्याज की दर आधी कर देनी चाहिए और खेतिहर मजदूरों के कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मांग की कि विद्युत संशोधन विधेयक 2022 को वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को SKM को लिखे पत्र में केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया था कि संयुक्त किसान मोर्चे से चर्चा के बाद ही संसद में बिल पेश किया जाएगा लेकिन अब उसी बिल को बिना किसी चर्चा के संसद में पेश किया जा रहा है. अपनी इन मांगों के अलावा ऑल इंडिया किसान कांग्रेस ने मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.
पढ़ें- किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली के इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.