डीएनए हिंदी: तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर देश के किसानों ने एक साल तक दिल्ली के बॉर्डर पर (Farmers Protest) धरना दिया था और अपनी मांगें मनवाने के बाद ही लौटे थे. ऐसा लगता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कई अन्य मुद्दों को लेकर किसानों ने नए सिरे से आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर एक बार फिर से सीमेंट बैरिकेडिंग लगाने शुरू कर दिए हैं. दूसरी तरफ किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि अपनी मांगों के लिए किसानों को फिर से प्रदर्शन करना ही होगा, जल्द ही इसका समय तय किया जाएगा.
जब तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर आंदोलन हुआ तो एमएसपी की गारंटी की भी मांग की गई थी. हालांकि, तब केंद्र सरकार ने एमएसपी के मुद्दे पर एक कमेटी बनाने का ऐलान कर दिया था. जब कमेटी बनाई गई तो संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसमें MSP के विरोधी लोगों को सदस्य बनाया गया है. अब एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Video: गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते पकड़े गए BJP नेता, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीट डाला
सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी में किसान
इसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसानों की संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े सीमेंट बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि पिछली बार भी दिल्ली पुलिस ने इसी तरह से किसानों को दिल्ली के तीन बॉर्डर पर रोक लिया था और किसानों ने इन्हीं बॉर्डरों पर ही साल भर लंबा प्रदर्शन किया था.
इसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत भी रविवार को दिल्ली आ रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया. बाद में राकेश टिकैत ने कुछ समर्थकों के साथ दिल्ली जाने की बात कही लेकिन पुलिस ने इस पर भी मना कर दिया. इसके बाद, राकेश टिकैत ने सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह देखकर दिल्ली पुलिस राकेश टिकैत और उनके समर्थकों को मुध विहार पुलिस के एसीपी दफ्तर ले आई.
यह भी पढ़ें- चुनाव लड़ाने से डर रहे कांग्रेस के नेता? अब आनंद शर्मा ने भी छोड़ा पद
MSP की गारंटी और अजय मिश्रा को हटाने की मांग
इससे पहले, राकेश टिकैत ने आह्वान किया था कि मुद्दों के समाधान के लिए किसान एक बार फिर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा था कि आंदोलन कब होगा और किस तरह से होगा इसके बारे में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सही समय पर जानकारी देंगे. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए. दरअसल, अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र ने किसानों पर कार चढ़ा दी थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इसी मामले में वह जेल में बंद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.