'शायद आज ये मेरा आखिरी वीडियो हो', एक दिन पहले मॉडल ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट, बेडरूम में मिली लाश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 29, 2023, 10:56 PM IST

model muskan narang (photo social media)

Fashion Designer Muskan Narang Death: मुस्कान ने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था. इसके बाद वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की जॉब कर रही थी.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय सनसनी फेल गई जब एक फैशन डिजाइनर और मॉडल मुस्कान नारंग का शव बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मॉडल ने आत्महत्या क्यों की इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन एक दिन पहले मुस्कान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसने कहा था शायद आज यह मेरा आखिरी वीडियो हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके की राम गंगा विहार कॉलोनी की है. 25 साल की मुस्कान यहां अपने परिवार के साथ रह रही थी. उन्होंने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था. कोर्स पूरा होने के बाद वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की जॉब कर रही थी. होली पर मुस्कान अपने घर आई थी, तब से वह वापस मुंबई नहीं गई.

घरवालों का कहना है कि मुस्कान ने गुरुवार रात उनके साथ बैठकर डिनर किया था. इसके बाद वो अपने बेडरूम में सोने चली गई थी. सुबह जब मुस्कान कमरे से बाहर नहीं आई तो परजिनों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो उनके होश उड़ गए. मुस्कान कमरे में पंखे से फंदे पर लटकी थी.

ये भी पढ़ें- 'एनकाउंटर से बचने के लिए अतीक अहमद खुद पर कराना चाहता था हमला', पुलिस का दावा

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्कान का शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुस्कान ने एक दिन पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कह रही है, 'आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद. इसके बाद आप मुझे ना पाएं. लोग बोलते हैं कि लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो, शेयर करने से सब ठीक हो जाता है, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ.'

मुस्कान अपने चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी. मुस्कान के पिता का डिस्पोजिबल क्रॉकरी का बिजनेस है. मुस्कान की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.