Telangana में 1 करोड़ की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने आई थी अस्पताल

Written By रईश खान | Updated: Oct 16, 2024, 10:28 PM IST

Naxal News: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई नक्सली महिला सुजाता हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु के साथ-साथ गोंडी भाषा भी जानती है. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी.

तेलंगाना पुलिस को बुधवार को बड़ी कामायबी मिली. पुलिस ने एक करोड़ रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. इस महिला का नाम सुजाता बताया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी. सुजाता इलाज के लिए तेलंगाना के महबूबनगर के अस्पताल में इलाज के लिए आई थी, तभी पुलिस ने धर-दबोचा.

अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली सुजाता की आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस तलाश कर रही थी. बस्तर इलाके में सुजाता बहुत सक्रिय रहती थी. वहीं नक्सलियों की प्रेस रिलीज जारी करती थी.

पुलिस ने बताया कि सुजाता को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु के साथ-साथ गोंडी भाषा भी आती है. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. उसका अस्पताल में इलाज कराना जरूरी था. सुजाता की उम्र 60 के करीब बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें- 'वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना नया संसद भवन', AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का दावा  


अब तक 185 नक्सली ढेर
इससे पहले 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. यह एनकाउंटर दंतेवाड़ा में अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था. इस साल अब तक 185 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.