कार्यालय में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, जमकर चले लात-घूसे, देखें वीडियो

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Apr 15, 2024, 10:28 PM IST

अमरोहा में दो भाजपा नेताओं के बीच मारपीट हो गई. घटना का वीडियो भाजपा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने बीच बचाव किया.

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच मारपीट हो गई. 15 मिनट तक जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और जिलाध्यक्ष ने बीच बचाव किया. कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. 

क्या है पूरा मामला?
भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. पहले तो दो पत्रकारों को देखकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल से नाराजगी जाहिर की. पत्रकारों को बुलाने को लेकर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच बहस हो गई. इससे पहले राज्यमंत्री बृजेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में पहुंचते, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी. जब जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने इसका विरोध किया तो जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने भी थप्पड़ जड़ दिए.


ये भी पढ़ें-'मैं प्लानिंग से काम करता हूं, डराने के लिए नहीं', ऐसा क्यों बोले PM मोदी


 

जानकारी के अनुसार, देखते ही देखते झगड़ा काफी बड़ गया. दोनों एक दूसरे का कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे. इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने बीचबचाव किया. लड़ाई खत्म होने के बाद राज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मारपीट को लेकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बड़ा परिवार है, इसलिए परिवार में कभी-कभी छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं.

आपको बता दें कि बाद में जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल को गले मिलवाकर दोनों के बीच हुई लड़ाई को खत्म करा दिया. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.