डीएनए हिंदी: तेलंगाना के भूपालपल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस, बीजेपी और AIMIM पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा की मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव हारने जा रहे हैं. यहां राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. आप चाहते थे कि तेलंगाना में जनता का रोज होगा लेकिन यहां सिर्फ एक परिवार का राज हो गया है.
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जाति जनगणना का मुद्दा उठाता हूं तो न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही केसीआर कुछ बोलते हैं. मुझे लगता है कि के. चंद्रशेखर राव 30 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव हारने वाले हैं. राहुल ने कहा कि तेलंगाना में सिर्फ एक परिवार का राज है. सीएम केसीआर को जनता से कोई मतलब नहीं है. देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में ही है.
KCR के पीछे क्यों नहीं CBI-ED
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेंलगाना के मुख्यमंत्री KCR के पीछे सीबीआई और ईडी क्यों नहीं लगती है. देश में इन दिनों ईडी का विपक्षी नेताओं पर इस्तेमाल किया जा रहा है. जानबूझकर विपक्षी नेताओं के पीछे ED को लगाया जा रहा है. लेकिन केसीआर सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, कल बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच 'गुप्त साठगांठ' है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.
ओवैसी ने राहुल पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का "बी-टीम अभियान" शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को उपहार क्यों दी. ओवैसी ने एक्स पर ट्वीट किया,'अनुमान के मुताबिक राहुल बाबा का ‘बी टीम’ वाला रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को त्योहार में क्यों दे दी. तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है अगर उसके पास यहां बी-टीम है? बाबा को एक ‘सुरक्षित सीट’ ढूंढने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?' उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधासभा चुनाव में जितनी सीटें भाजपा-कांग्रेस साथ मिलकर जीतेंगी उससे ज्यादा सीटें मेरी रॉयल इन्फील्ड मोटरसाइकिल में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.