कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने सोमवार को राहुल गांधी की हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए बयान को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है.
नाना पटोले ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे को संजय गायकवाड़ की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गायकवाड़ के खिलाफ कोई निर्णायक कदम उठाएंगे.’ कांग्रेस नेता ने भाजपा और उसके सहयोगियों पर राहुल गांधी के बयानों को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
पटोले ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता ने भाजपा और उसके सहयोगियों को हताश कर दिया है और वे असुरक्षित महसूस कर रहे है. इस बीच बुलढाणा में पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट- PTI)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.