लखनऊ बिल्डिंग हादसे में मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, अब तक हो चुकी है 8 की मौत, योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन

मीना प्रजापति | Updated:Sep 08, 2024, 08:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीएम योगी ने तीन सदस्यों की जांच समिति भी गठित की है.

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार शाम एक तीन मंजिला भरभराकर गिर गई.  हादस में 8 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो चुके हैं. अभी NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. तो वहीं, रविवार को लखनऊ बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.  

संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचाज्र एमके सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. ये एफआईआर गैर इरादतन हत्या के मामले में दर्ज की गई है. तो वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की है.  

जांच समिति गठित, घायलों से मिले योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. योगी ने घायलों का कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. तो वहीं, योगी सरकार ने 3 सदस्यों की जांच समिति गठित की है, जो मामले की जांच करेगी. 


यह भी पढ़ें - Lucknow में भरभराकर गिरी 3 मंजिला इमारत, 1 की मौत, 10 घायल, मलबे में दबे कई लोग, CM योगी ने लिया संज्ञान


क्या था मामला
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के बेसमेंट में काम चल रहा था. लोगों का कहना है कि बिल्डिंग 2010 में बनी थी और इतनी जल्दी गिर गई. यहां न ही किसी तरह की खुदाई का काम चल रहा था और न ही भूकंप आया. फिर भी न जाने कैसे बिल्डिंग गिर गई. मामले में पुलिस टीम आगे की जांच में जुटी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

uttar pradesh crime news (4031795 Lucknow building collapse