स्कॉर्पियो हादसे में एयरबैग नहीं खुलने से डॉक्टर की मौत, पिता ने कराई थी आनंद महिंद्रा पर FIR

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 27, 2023, 04:30 PM IST

Anand Mahindra FIR 

Anand Mahindra FIR News : महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के खिलाफ के एक व्यक्ति ने FIR दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाता था कि स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुलने की वजह से उसके बेटे की मौत हुई.

डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले साल स्कॉर्पियो हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने 23 सितंबर 2023 को कानपुर के एक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पिता का आरोप है कि हादसे के वक्त स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुला था जिसकी वजह से उसके बेटे की जान चली गई. ऐसे में उन्होंने महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा सहित कंपनी के 13 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. इस मामले में अब कंपनी का बयान आया है.

महिंदा एंड महिंद्रा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ' कंपनी 23 सितंबर, 2023 को दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहती है कि यह मामला 18 महीने पुराना है. यह घटना जनवरी 2022 में हुई थी. महिंद्रा ने स्कॉर्पियो में एयरबैग नहीं होने के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि 2020 में निर्मित Mahindra Scorpio S9 वैरिएंट में एयरबैग थे. हमने इस मामले में जांच की और एयरबैग में कोई खराबी नहीं थी.'

कंपनी ने आगे कहा, ' यह एक रोलओवर केस था, जिसके चलते चलते फ्रंट एयरबैग डिप्लॉय (खुला) नहीं होता है. मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है और हम आगे की किसी भी आवश्यक जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं और उनके दुख में उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

मृतक के पिता ने क्या लगाया था आरोप
शख्स का कहना है कि उन्होंने स्कॉर्पियो को अपने बेटे को गिफ्ट किया था . उन्होंने आनंद महिंद्रा की तरफ से दिखाए गए विज्ञापन से प्रभावित होकर यह गाड़ी अपने बेटे के लिए खरीदी थी. 2 साल पहले 17 लाख रुपये में स्कॉर्पियो को खरीदा था. लेकिन एक एक्सीडेंट में इसी कार की वजह से उनके बेटे की जान चली गई. शख्स का कहना है कि हादसे के समय अगर गाड़ी का एयरबैग खुल जाता तो उनके बेटे की जान बच जाती. 

इसे भी पढ़ें- 'मोदी का मिजाज, मेहनत और मिशन अलग' भोपाल में पीएम ने बताया प्लान
 

हादसे के वक्त डॉक्टर ने लगाई थी बेल्ट
14 जनवरी 2022 को अपूर्व अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर आ रहा था. कोहरे के चलते गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और पूर्व की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त अपूर्व ने सीट बेल्ट लगा रखा था. ऐसे में राजेश का आरोप है कि उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे लेकिन एयरबैग नहीं खुलने की वजह से बेटे की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करके उन्हें गाड़ी बेची गई थी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा टिकट के सवाल पर भड़के बृजभूषण, 'कौन मेरा टिकट काटेगा, नाम बताओ'
 

मृतक के पिता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

बेटे की मौत के बाद राजेश इस बात को लेकर पहले तो शोरूम के कर्मचारियों से शिकायत की लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो रायपुर थाने में शिकायत की. जब वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कानपुर के रायपुरवा थाने में आनंद महिंद्रा, तिरुपति ऑटो के मैनेजर और मुंबई स्थित महिंद्रा कंपनी के निदेशक चंद्र प्रकाश गुरु नई सहित 13 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और साजिश रचने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

anand mahindra anand mahindra tweet Anand Mahindra News kanpur news Hindi News