दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर गुरूग्राम के एक घर में भीषण आग लग गई. आग लगते ही पूरे इलाके में अपरा-तफरी मच गई, इस हादसे में एक कमरे में सो रहे चार लोगों की मौत गो गई हैं. इन चारों की उम्र 17 साल, 22 साल, 24 साल और 28 साल थी. जानकारी के मुताबिक ये सभी बिहार के रहने वाले थे, जो कि गुरूग्राम में किराए से रहते थे.
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
दरअसल ये आग गुरूग्राम के सरस्वती एनक्लेव स्थित एक मकान में लगी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जब मृतको के कमरे में आग तब उनके परिजन किसी और कमरे में सो रहे थे. आग लगने का एक और मामला गुरूग्राम के बसई रोड से सामने आया है. यहां पर भी एक घर में आग लग गई है.
ये भी पढ़ें-Odisha: दरिंदगी की सारी हदें पार! मंगेतर के सामने 3 लोगों ने किया युवती का गैंगरेप, वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल
किया जा रहा है रेस्क्यू
गुरूग्राम के बसई रोड पर जिस मकान में आग लगी है वहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगो के बीच डर का महौल है. फिलहाल सभी महिलाओं और बच्चों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.