Lok sabha election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले की खबर समाने आई है. ये घटना मसौढ़ी स्थित तनेरी इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार BJP से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. BJP समर्थक इस हमले को एक सोची समझी साजिश बता रहे हैं.
Patliputra लोकसभा सीट से प्रत्याशी
बताते चलें कि भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनकी लड़ाई मीसा भारती से है. चुनाव प्रचार के दौरान रामकृपाल यादव ने कई बार लालू परिवार को जमकर टारगेट किया है.
यह भी पढ़ें: चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े, सभी सर्वे में NDA को बढ़त
मीसा भारती पर लगाया था आरोप
उन्होंने मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मीसा भारती ने अपने सांसद कोटे से 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी, उसका अधिकांश हिस्सा नालंदा में निवेश किया गया था, पाटलिपुत्र में नहीं'.
भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा...
इस हमले की निंदा करते हुए BJP प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा कि 'रामकृपाल यादव जी पर हमला एक सुनियोजित साजिश है. इस घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और रंजिश का भाव है. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.