अयोध्या से आई रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर लें दर्शन

Written By रईश खान | Updated: Jan 19, 2024, 04:48 PM IST

अयोध्या से आई भगवान राम की पहली पूर्ण तस्वीर

Ram Mandir pran pratishtha: रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दी गई है. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई थी.

डीएनए हिंदी: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration) होगी. प्रभु राम के दर्शन के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले  रामलला का अलौकिक चेहरा सामने आ गया है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु राम की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आई है. रामलला की ये तस्वीर राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने के बाद भेजी गई है.

इससे पहले 17 जनवरी को प्रभु राम की मूर्ति राम मंदिर लाई गई थी. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. इसके बाद 18 जनवरी रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया गया. लेकिन शुक्रवार दोपहर तक उनकी मूर्ति की आंखों पर पट्टी बंदी हुई थी, जिसे अब हटा दिया गया है. मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक लगाए प्रभु राम अब सबके सामने आ गए हैं. उनकी मूर्ति की पूर्ण तस्वीर सामने आ गई है.

रामलला को दिखाया जाएगा आईना
प्रभु श्रीराम की ये वही मूर्ति है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करेंगे. सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले रामलला को आईना दिखाया जाएगा. जिसमें प्रभु श्रीराम अपना मुखड़ा देंखेगे. उस वक्त गर्भगृह में पीएम मोदी समेत सिर्फ 5 लोग मौजूद रहेंगे. दलपूजा के लिए आचार्यों की 3 टीमें बनाई गई हैं. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पूरी विधि विधान के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir के गर्भगृह में विराजे रामलला, सामने आई पहली तस्वीर

काले रंग के पत्थरों से बनाई रामलला की मूर्ति
रामलला की मूर्ति काले रंग के पत्थरों से बनाई गई है, जिसे चर्चित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. राम मंदिर की पुरानी मूर्ति और एक अचल प्रतिमा भी गर्भगृह में रखी गई है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. श्रीरामजन्मभूमि पथ का काम लगभग पूरा हो चुका है, रेलवे स्टेशन के नए सेक्शन को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें जारी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.