हिमाचल प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, मंडी में बाढ़ जैसे हालात, लगातार बरस रहा पानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 13, 2023, 01:53 PM IST

Himachal Pradesh Floods

Himachal Pradesh Rains: हिमाचल प्रदेश में बारिश एक बार फिर से तबाही मचा रही है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हैं.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है. लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और रास्ते बंद हैं. इसके अलावा, कई रास्तों पर पेड़ गिर जाने की वजह से भी आवागमन प्रभावित हुआ है. मंडी जिले में व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. चुनाहन में बादल फटने के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से दर्जनों गांवों में बिजली गुल है और लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन रास्तों से पेड़ हटाकर रास्ता चालू करने में लगा हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते 452 सड़कें बंद हो गई हैं. बिजली के 1814 ट्रांसफर खराब हो गए हैं. मंडी में सबसे ज्यादा 236 सड़कें और शिमला में 59 सड़कें बंद हो गई हैं. मंडी में कुल 1335 ट्रांसफर और हमीरपुर में 445 ट्रंसफर खराब हो गए हैं. बता दें कि 24 जून से 12 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में कुल 255 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग तीन सौ लोग घायल भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम को चटनी भेजने वाली महिला को मिला 15 अगस्त के कार्यक्रम में गेस्ट बनने का न्योता

व्यास नदी में बढ़ गया है पानी
शिमला, मंडी, धर्मशाला, संजौली, जाखू और कई अन्य इलाकों में जारी भारी बारिश की वजह से कई रास्तों में पेड़ गिए गए हैं. बादल फटने की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ढलाने वाले कई इलाकों में तेजी से पानी बहने से कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. व्यास नदी का जलस्तर भरने से मंडी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- मुफ्त में मुर्गा देने से किया इनकार, दलित युवक को चप्पलों से पीट डाला

बारिश के चलते भूस्खलन की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. इसी वजह से सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और कई सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं. अभी तक हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.