डीएनए हिंदी: दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी एशिया में सबसे ऊपर आ गए हैं. प्रतिष्ठित संस्था फोर्ब्स की ओर से मंगलवार को जारी लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 83.4 बिलियिन डॉलर है. इससे पहले भी वह एशिया के सबसे अमीर शख्सियत रहे हैं. वह दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, कुछ महीनों पहले तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर खिसक गए हैं.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में इस बार मुकेश अंबानी एक पायदान ऊपर चढ़े हैं. पिछली बार वह 10वें नंबर पर थे. हालांकि, इस बार उनकी संपत्ति कम हुई है. पिछली बार जहां उनकी अनुमानित संपत्ति 90.7 बिलियन डॉलर थी वह इस बार घटकर 83.4 बिलियन डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी ने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सर्गेई ब्रिन और डेल के माइकल डेल जैसे कारोबारियों को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं हर्ष जैन जिन्हें 150 बार मिली रिजेक्शन फिर भी नहीं मानी हार, बना डाली 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी
पीछे होते जा रहे हैं गौतम अडानी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी को जबरदस्त नुकसान हुआ है. कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब खिसकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत में वह दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. उनकी संपत्ति घटकर 47.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. HCL के शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति लगभग 25.6 बिलियन डॉलर है. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वह 55वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- 92 रुपये तक सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए आपको फायदा मिलेगा या नहीं
पिछले साल इस लिस्ट में शामिल लोगों की कुल संपत्ति 2668 बिलियन डॉलर थी जो कि इस साल घटकर 2640 बिलियन डॉलर पर आ गई है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका से हीं और उनकी नेट वर्थ लगभग 4.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारत के 169 अरबपतियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.